Corona Lockdown: Kanpur में लड़के को भिखारी लड़की से हुआ प्यार, रचाई शादी | वनइंडिया हिंदी

2020-05-24 2

Due to Corona virus, there are some people who have to postpone their wedding date. On the other hand, for Anil and Neelam, residents of Kanpur, the corona virus has become a witness to support each other for 7 births. Anil fell in love with Neelam while distributing food to the needy in the lockdown, after which the two got married. At present, this wedding in Kanpur is in discussion on social media and the video of this marriage is also becoming very viral.

कोरोना वायरस की वजह से कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनको अपनी शादी की डेट टालनी पड़ गई है. वहीं कानपुर के रहने वाले अनिल और नीलम के लिए कोरोना वायरस 7 जन्मों तक एक दूसरे का साथ देने का गवाह बन गया है. लॉकडाउन में जरूरतमंदों को खाना बांटने के दौरान अनिल को नीलम से प्यार हो गया.जिसके बाद दोनों शादी के बंधन में बंध गए. फिलहाल कानपुर में हुई यह शादी सोशल मीडिया पर चर्चा में है और इस विवाह का वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है.

#CornavirusinIndia #Lockdown #KanpurBeggarGirlMarriage